मुजफ्फरनगर (एएनआई)।  मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति संग शादी के बंधन में बंधने के बाद पिछले 34 वर्षों से भारत में रह रही एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय नागरिकता दी गई है। अब तक यह महिला यहां लाॅन्ग टर्म वीजा पर रह रही थी। पाकिस्तान के हैदराबाद में 1960 में जन्मी जुबैदा बेगम का मुजफ्फरनगर के योगेंद्रपुर के रहने वाले सैयद मोहम्मद जावेद संग निकाह हुआ था।

1994 में, जुबैदा को लॉन्ग टर्म वीजा मिला

जुबैदा बेगम निकाह के बाद 1985 में भारत आ गईं,  फिर उन्होंने तुरंत गृह मंत्रालय में लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया।  इसके बाद 10 साल तक उसका आवेदन सरकार के पास रहा। सरकार की ओर से 1994 में, जुबैदा को लॉन्ग टर्म वीजा प्रदान किया गया। इसके बाद जुबैदा के वीजा की अवधि हर साल लगातार बढ़ाई जा रही थी। अब इनकी शादी के 34 साल हो गए हैं।

मेहनत रंग ले आई और नागरिकता मिली

इस संबंध में जुबैदा ने एएनआई से कहा मैंने नागरिकता के लिए लखनऊ और नई दिल्ली में कई के खूब चक्कर काटे हैं।  मुझे नहीं पता कि मुझे पहले नागरिकता क्यों नहीं मिली। हालांकि अब मेरी मेहनत रंग ले आई और नागरिकता मिल गई। वहीं लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि जुबैदा ने 1985 में शादी की और 1994 में भारतीय राष्ट्रीयता के लिए आवेदन किया।

दोनों बेटियों रूषा-जुम्शा की शादी हो चुकी

जब उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म वीजा के आधार पर 7 साल पूरे किए तब जाकर प्रक्रिया शुरू हुई। उनके आचरण के आधार पर उन्हें पिछले सप्ताह भारतीय नागरिकता दी गई। अब जुबैदा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने और अपने दस्तावेज- मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र है। जुबैदा की दोनों बेटियों रूषा और जुम्शा की शादी हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk