79 लोगों के सिर हुए कलम

सऊदी अरब में सिर कलम करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. वहां पर गुनाह की सजा सिर कलम करना जो है. इस पूरे साल में सऊदी अरब में करीब 79 लोगों के सिर कलम किए जा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक शामिल हैं जिनके सिर सऊदी में कलम किए गए. दो दिन पूर्व भी वहां पर पाक नागरिक मुहम्मद फयाज आजम का सिर कलम कर दिया गया. फयाज पर आरोप लगाया गया वह नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा था. सऊदी में यह दसवां पाक नागरिक है.

अधिकांश मामलों में सजा मौत

यह सिलसिला यही नही थमने वाला है. अभी कम से कम 50 पाकिस्तानियों पर मौत की तलवार लटक रही है. उन पर भी नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप है. मानव अधिकार संगठन सऊदी में इस तरह की सजा का विरोध करते हैं. उनका कहना है कि सिर कलम करने का तरीका बेहद अमानवीय है और इस तरह से किसी को मौत की सजा नहीं देना चाहिए. सऊदी अरब में लोगों को कई बार तो अपनी रक्षा का मौका भी नहीं मिलता क्योंकि वहां का लीगल सिस्टम पारदर्शी नहीं है. सऊदी अरब में रेप, कत्ल, अपने मजहब को छोड़ देना और सशस्त्र डकैती के मामले में सजा बस मोत की दी जाती है, लेकिन इन सबके साथ यह बात भी सामने आई है कि सबसे ज्यादा नशीली दवाओं के मामले में लोगों को मौत की सजा दी जाती है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk