भारत में घुसे पाकिस्तानी मंत्री

पिछले दिनों बाघा बॉर्डर पर आत्मघाती हमले में 60 लोगों के मारे जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी विदेशमंत्री इलाके का दौरा करने पहुंचे. अपने दौरे में पूर्व विदेशमंत्री ने भारतीय सीमा में तैनात अधिकारियों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ गए. इस दौरान अपनी गर्मजोशी में शाह महमूद कुरैशी यह भूल गए कि वह जीरो लाइन पर खड़े हैं. इसके तुरंत बाद वह अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए. गौरतलब है कि उन्होंने भारत की सीमा में अपना पैर रख दिया था.

और दौड़ पड़े पाकिस्तानी रेंजर्स

पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखकर पाकिस्तान रेंजर्स हक्के-बक्के रह गए. इसके तुरंत बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने मौके की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विदेशमंत्री को पाकिस्तानी सीमा में वापस जाने को कहा. हालांकि कुरैशी इस पूरे मामले के दौरान बिलकुल भी परेशान नही दिखाई दिए.

फिर चल पड़ा मजाक का दौर

इस खतरनाक वाक्ये के बाद पूर्व विदेशमंत्री ने माहौल को हल्का करना की कोशिश भी की. इस कोशिश में उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत में कदम रख दिया. इसके तुरंत बाद किसी ने पीछे से बोलते हुए कहा कि वह भी बिना वीजा प्राप्त किए.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk