मुंबई (मिड-डे)। मुंबई के पालघर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एसिड हमले में मारे गए अविनाश तिवारी को कई महिलाओं से संबंध रखने के कारण निशाना बनाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने 41 वर्षीय शादीशुदा अविनाश तिवारी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि वह तीन महिलाओं के साथ क्लोज रिलेशन में होने के साथ लगातार संपर्क में था। पालघर क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कोई व्यक्ति उसे सबक सिखाना चाहता था, इसीलिए उसने यह अपराध किया होगा।' तिवारी ने सीमा विश्वकर्मा से 2018 में शादी की थी, जो 28 मई को एसिड अटैक में घायल हो गई थी। खास बात यह है कि जब तिवारी ने 2016 में अपनी पहली पत्नी से तलाक मांगा, तब विश्वकर्मा ही उसकी वकील थीं।

किसी ने नहीं की मदद

विश्वकर्मा ने कहा, 'हमारी शादी 12 अक्टूबर, 2018 को हुई थी। शादी के बाद, मैं अपने पति और उनके माता-पिता के साथ उसी घर में रहती थी।' इसके बाद उनके कथित अफेयर्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।' पुलिस अब पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है और मृतक के शरीर पर पाए गए केमिकल सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पूरे घटना के बारे में जानकारी देते हुए विश्वकर्मा ने बताया, 'हम यू-टर्न ले रहे थे तब किसी ने हम पर कुछ फेंका। मुझे तुरंत समझ नहीं आया कि क्या हुआ लेकिन मेरा शरीर जलने लगा और हम दोनों चीखने लगे। मेरे पति ने पास के एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों से पानी मांगा। उन्होंने हमारे शरीर पर गैलन से पानी डाली, हमने राहगीरों से हमें अस्पताल पहुंचाने की बात कही। वहां कई लोग थे लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की।

बाद में पेट्रोल पंप के स्टाफ ने बुलाई एम्बुलेंस

उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के एक स्टाफ ने बाद में एक एम्बुलेंस बुलाई, फिर हमें कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया। अगले दिन, मुझे बताया गया कि मेरे पति का निधन हो गया है। बता दें कि तिवारी मुंबई की एक शिपिंग कंपनी में मरीन इंजीनियर के रूप में काम करते थे।

Crime News inextlive from Crime News Desk