नई दिल्ली (आईएएनएस)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक्शन जारी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों जांच एजेंसियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ ही 100 से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में भी लिया है। हालांकि ईडी और एनआईए द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पीएफआई के कार्यकर्ता छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतरे
इस बीच पीएफआई के कार्यकर्ता जारी छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। प्रवर्तन निदेशालय जहां लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी पीएफआई नेताओं से आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पूछताछ कर रही है।

National News inextlive from India News Desk