सैफ करीना और करिश्मा का नाम आया सामने

पनामा पेपर्स लीक मामले की इस सूची में आईपीएल और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान अभिनेत्री करीना कपूर और करिश्मा कपूर का नाम भी सामने आया है। दरअसल, ये तीनों इस ग्रुप में शामिल थे, जो आईपीएल की पुणे फ्रैंचाइजी हासिल करना चाहता था। पनामा की लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के ताजा खुलासे के मुताबिक 2010 में आईपीएल में टीम खरीदने के लिए सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, वीडियोकॉन कंपनी के वेणुगोपाल धूत और पुणे का पंचशील ग्रुप शामिल था। सैफ अली खान और करीना कपूर ने अभी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

आईपीएल भी है इस मामले में शामिल

IPL की पुणे फ्रैंचाइजी हासिल करने के लिए सैफ और करीना के साथ सभी 10 लोगों की हिस्सेदारी अलग-अलग थी। इन सबने मिलकर एक कंसोर्टियम बनाया था। जिसने एक एमओयू साइन कर पी. विजन स्पोर्ट्स प्रा.लि. नामक एक कंपनी बनाई। इस कंपनी में सभी 10 लोगों की हिस्सेदारी थी। कंसोर्टियम में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी Obdurate Limited की थी। यह टैक्स हैवंस वर्जिन आइसलैंड में रजिस्टर्ड थी। बाद में इस कंपनी को खत्म कर दिया गया। इस बारे में वीडियोकॉन ग्रुप के धूत ने कहा कि वे केवल उनकी हिस्सेदारी को लेकर जवाब दे सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk