फोन में होगा ऑक्टाकोर प्रोसेसर

इस फोन के ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है. कंपनी ने इस फोन के चिपसेट के बारे में कोई इनफार्मेशन अवेलेबल नही कराई है. लेकिन इस फोन के प्रोसेसर की क्लॉकस्पीड 1.7Ghz होने की पॉसिबिलिटी है. एनडीटीवी गेजेट ने इस फोन के 20 मई को लांच होने की खबर को रिवील किया है.

फोन में है जेलीबीन

इस फोन में एंड्रॉयड जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस फोन के यूजर इंटरफेस को प्ले लाइफ से कवर किया गया है. लेकिन कंपनी ने डिवाइस में एंड्रॉयड किटकेट अपडेट रिलेटेड कोई सूचना अवेलेबल नही कराई है्.

कैमरा है पावरफुल

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का पावरफुल रियर कैमरा अवेलेबल है. इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे हाईक्वालिटी पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं. इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G, Wi-Fi,Wi-fi hotspot,wi-fi direct,GPS और ब्लूटूथ 3.0 है. फोन में 2500mAh की बैटरी भी है जो फोन को एक दिन का बैटरी लाइफ टाइम देती है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk