नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना महामारी के चलते दुनिया में क्रिकेट पर पूरी तरह से विराम लगा है। सभी इंटरनेशनल मैच फिलहाल रद हो चुके हैं और क्रिकेटर्स घर पर बैठे हैं। हालांकि ये ब्रेक महामारी के चलते मिलेगा, इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी मगर खिलाडिय़ों को मिले इस रेस्ट का सभी ने समर्थन किया। पूर्व पाक क्रिकेटर जहीर अब्बास का कहना है, मॉर्डन क्रिकेटर काफी बिजी है। हमारे समय में इतना क्रिकेट नहीं होता था जितना आज है।

क्रिकेटर्स के लिए एक अच्छा ब्रेक

कराची में पीटीआई से बातचीत में अब्बास ने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेटर्स के लिए एक अच्छा ब्रेक है। वे हमेशा सूटकेस पैक किए रहते हैं, बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं, और शायद ही कभी घर पर रहने का समय मिलता है। अब उनके पास परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका है।' पूर्व पाक कप्तान कहते हैं, 'मैं उन्हें आत्मनिरीक्षण करने, फिटनेस पर काम करने का सुझाव दूंगा। उन्हें आगे के मैचों के लिए तैयार होना चाहिए।' बता दें इस समय कोरोना के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज पूरी तरह से रद हो चुकी है।

बिना लाइव मैच के जीवन सुस्त

अब्बास ने इस स्थिति को अभूतपूर्व बताया। वह कहते हैं, 'बिना किसी लाइव खेल के जीवन सुस्त है, लेकिन स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। यह एक अभूतपूर्व स्थिति है। मेरे जीवनकाल में यह पहला अनुभव है, जब पूरी दुनिया ठहर सी गई है। यह ऐसी स्थिति है, जिससे खेल नहीं सबकुछ प्रभावित हुआ है।' बता दें अब्बास लंदन में अपनी पत्नी के साथ रहने वाले थे, लेकिन वायरस के चलते विदेश यात्रा पर बैन लगा है ऐसे में वह कराची में ठहरे हुए हैं।

घर पर आराम फरमा रहे अब्बास

जहीर अब्बास 100 प्रथम श्रेणी शतक बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज हैं। लॉकडाउन के बीच वह घर पर बैठे हैं। उनका कहना है, 'अब ज्यादातर समय मैं टीवी देखते हुए बिताता हूं। इसमें मैं पुराने मैच और फिल्में देखता हूं और पुराने दोस्तें से बात करता हूं।' उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों की बहाली इस बात पर निर्भर करेगी कि आने वाले समय में कैसी स्थिति सामने आती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk