146 रन दिए पर कोई विकेट नहीं मिला

पंकज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 146 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इससे पहले तेज गेंदबाजों सुब्रत गुहा और जयदेव उनादक्ट ने बिना विकेट लिए 100 से अधिक रन खर्च किए थे। सुब्रत ने 1967 में हैडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ बिना विकेट लिए 105 रन खर्च किए थे जबकि जयदेव ने 2010-11 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट हासिल किए 101 रन लुटाए।

दुनिया के दूसरे सबसे मंहगे बॉलर

पंकज की यह परफॉर्मेंस पदार्पण इनिंग में बिना विकेट हासिल किए किसी गेंदबाज का दूसरा सबसे महंगी परफॉर्मेंस है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्राइस मैकगेन ने मार्च 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट हासिल किए 149 रन खर्च किए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk