मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर पंकज त्रिपाठी जिन्हें उनकी बाॅलीवुड फिल्मों में बेहतरीन रोल के लिए और वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है, उनका कहना है कि जब वेब सेंसरशिप पर बहस की बात आती है तो एक बात बहुत महत्वपूर्ण है। पंकज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'हर चीज पर हमें डिबेट करनी चाहिए क्योंकि लोगों की राय जरुरी हैं। स्टोरी टेलर अपनी कहानी को अपने तरीके से सुनाना चाहते हैं और वो ऐसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं जहां सेंसर न हो।'

बात की वेब सेंसरशिप पर

पंकज ने आगे कहा, 'स्टोरी टेलर्स के पास अपने तरीके से कहानी कहने की आजादी है।' बता दें कि पंकज त्रिपाठी को वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में उनके किरदार गुरुजी की वजह से भी जाना जाता है। वो मिर्जापुर में कालीन भईया के नाम से फेमस हुए थे। उनके मुताबिक क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर हर चीज को डिफेंड नहीं किया जा सकता। कुछ लोग होते हैं जिन्हें सनसनी फैलाने में मजा आती है। उनके पास भी फ्रीडम होती है क्योंकि यहां कोई सेंसर काम नहीं करता।

डिजिटल प्लेटफार्म पर सेंसरशिप के फायदे और नुकसान बताए

पंकज त्रिपाठी ने डिजिटल प्लेटफार्म्स पर सेंसरशिप होने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होने की बात की। उन्होंने कहा, ' सेंसरशिप के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। अगर इस बात पर डिबेट होती है तो लोग किसी न किसी कनक्लूजन तक जरुर पहुंचेंगे।' वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो उनकी अगली फिल्म रणवीर सिंह स्टारर और कबीर खान निर्देशित है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का नाम 83 है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk