PATNA: बीजेपी ऑफिस के बाहर 35 रुपए किलो प्याज बेचने के बाद गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर ठेला लगाकर 30 रुपए की दर से तकरीबन 40 क्विंटल प्याज बेची। इस दौरान उन्होंने मोदी पर अनुकंपा की राजनीति करने का आरोप लगाया।

इसका मतलब यह नहीं कि पूरा देश सात्विक हो जाए

पप्पू यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी हमला बोला और कहा कि यदि वे प्याज नहीं खाती इसका मतलब यह नहीं कि पूरा देश सात्विक हो जाएगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार में यदि हिम्मत है तो एनआरसी और दुष्कर्म की घटनाओं पर संसद में बिल लाकर दिखाए। उन्होंने कहा इस सरकार का कोई जन सरोकार नहीं। तभी देश में 32 हजार टन प्याज सड़ गई पर सरकार चिंतित नहीं हुई। इस दौरान पप्पू यादव ने एलान किया कि छात्रों और गरीबों के घर में शादी-विवाह होने की स्थिति में वे 25 रुपए किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान एजाज अहमद, प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, सूर्य नारायण साहनी, डाक्टर रितुराज समेत दूसरे पार्टी नेता मौजूद रहे।