-हिमाचल प्रदेश के रहने वाले कमांडो अमित भुज में तैनात थे

agra@inext.co.in
AGRA : पैराजंपिंग के लिए भुज से आगरा आए कमांडो की पैराशूट न खुलने से मौत हो गई। मलपुरा के ड्रापिंग जोन में पैराजंपिंग के दौरान यह हादसा हुआ। कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के पुलिस पोस्ट बडोह के गांव बूसल के निवासी 27 वर्षीय अमित सिंह पुत्र शक्ति सिंह कमांडो थे। आगरा में उनका पैराजंपिग प्रशिक्षण चल रहा था। मलपुरा ड्रापिंग जोन में गुरुवार शाम को अमित ने एएन-32 से छह हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। पैराशूट नहीं खुलने पर वह सीधे जमीन पर आकर गिरे। ड्रापिंग जोन में मौजूद साथी पैराजंपर उन्हें मिलेट्री अस्पताल लेकर गए। वहां उनकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर सदर उदयवीर मलिक के अनुसार शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने कमांडो का पोस्टमार्टम कराया। अमित कुमार के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भुसावल ले जाया गया है। पोस्टमार्टम में कमांडो के गर्दन की हड्डी टूटने और सिर में गंभीर चोटों से मौत होना बताई गई है।