नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'परीक्षा पे चरचा 2021' को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम बुधवार शाम 7 बजे प्रसारित होने वाला है। कोविड -19 महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पहली बार यह प्रोग्राम वर्चुअल मोड में रन होगा। पहली बार वर्चुअल मोड में 'पीपीसी 2021' में काफी रोमांचक बातचीत होने जा रही है। इस कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा होगी। इस संबंध में पीएम माेदी ने ट्वीट किया कि आप एक एग्जाम वॉरियर, माता-पिता या शिक्षक हो सकते हैं ... सभी के लिए कुछ न कुछ है। चलिए हम परीक्षा को तनाव मुक्त बनाते हैं!। इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम छात्रों के सवालों का जवाब देंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे कि वे परीक्षा के तनाव को कैसे हरा सकते हैं। यह कार्यक्रम का चौथा संस्करण होगा।


परीक्षा के तनाव को कम करने पर सवाल पूछ सकते हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि लाखों छात्र सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ेंगे और उनसे परीक्षा के तनाव को कम करने पर सवाल पूछ सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पोखरियाल ने कहा कि लगभग 14 लाख प्रतिभागियों ने परीक्षा पे चरचा &य2021 की प्रतियोगिता में खुद को पंजीकृत किया, जिसमें 10.5 लाख छात्र, 2.6 लाख शिक्षक और 92,000 माता-पिता शामिल हैं।
81 देशों के विदेशी स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 60 फीसदी से अधिक छात्र 9 वीं और 10 वीं क्लास के हैं। पहली बार, 81 देशों के विदेशी स्टूडेंट्स भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दूरदर्शन और सरकार के विभिन्न प्लेटफार्मों सहित स्वयंवर प्रभा के 32 चैनल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्कूली छात्रों की परीक्षा पे चर्चा 1.0 का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था।

National News inextlive from India News Desk