- जाम से बचाने को बनाये गये पार्किंग स्थल

VARANASI

देव दीपावली पर सभी घाटों खासकर दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, केदारघाट, सिंधिया घाट, राजघाट व पंचगंगा घाट आदि पर अत्यधिक भीड़ आयेगी। इसे देखते हुए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर पार्किंग स्थल की व्यवस्था की है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि घाटों पर आने वाले लोग अपने वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से इधर-उधर खड़ा कर देते हैं, जिससे अनवाश्यक जाम की स्थिति खड़ी हो जाती है।

ये रहेगी व्यवस्था

1. चन्दौली, रामनगर से पड़ाव होकर राजघाट पुल से आने वाले वाहनों की पार्किंग राजघाट पुलिस पिकेट से मोड़कर बसन्ता डिग्री कालेज ग्राउण्ड में।

2. गोलगड्डा, कज्जाकपुरा की तरफ से भदऊ चुंगी की तरफ आने वाले वाहनों की पार्किंग भदऊ रेलवे कालोनी के खाली स्थान, नेशनल कालेज आदमपुर में

3. विशेश्वरगंज मच्छोदरी होकर भैंसासुर घाट की तरफ जाने वाले वाहनों की पार्किंग मच्छोदरी पार्क में किया जायेगा।

4. लहुराबीर से मैदागिन होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों की पार्किंग टाउनहाल परिसर में किया जायेगा।

5. लहुराबीर से बेनिया होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों की पार्किंग बेनियाबाग पार्क, क्वींस कालेज मैदान, सम्पूर्णानंद यूनिवर्सिटी परिसर में।

6. लहुराबीर से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वीआईपी और सरकारी वाहनों की पार्किंग सनातन धर्म इंटर कालेज में।

7. गुरूबाग से लक्सा होकर रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों की पार्किंग मजदा सिनेमा ग्राउंड, ईश्वर टावर का बेसमेंट, पीडीआर माल का बेसमेंट, जयनारायण इंटर कालेज के मैदान में।

8. कमच्छा से भेलूपुर होते हुए अस्सी घाट की तरफ जाने वाले वाहनों की पार्किंग बाबा कीनाराम मंदिर के सामने से लेकर आचार्य रामचन्द्र शुक्ल चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ तथा एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर के ग्राउंड में।

9. बीएचयू मालवीय गेट की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग, अस्सी तिराहा से आगे काली मंदिर से दुर्गाकुण्ड रोड पर पार्क में।

अस्थाई पाकिर्ंग व्यवस्था

1. चौकाघाट से अंधरापुल के मध्य बांयी लेन पर

2. लकड़मंडी से गोलगड्डा सड़क के किनारे भदऊचुंगी से कज्जाकपुरा तक सड़क के किनारे

3. सम्पूर्णानन्द संस्कृत महाविद्यालय (वीसी रोड) सड़क के किनारे