लोकसभा में पीएनबी फ्रॉड पर चर्चा के लिए नोटिस

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष पीएनबी फ्रॉड पर सरकार को घेरने के लिए सदन में कमर कस चुका है। राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सदन को दोपहर तक स्थगित कर दिया गया। आरजेडी के सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में पीएनबी फ्रॉड पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। इसी मसले पर सपा के सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

सदन में विपक्ष को घेरने के लिए बीजेपी की रणनीति

पीएनबी फ्रॉड पर विपक्ष के हंगामे का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बैंकों में फ्रॉड कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय से चल रही थी। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का मामला कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। वे इस पर देश को दिग्भ्रमित करने की कोशिश न करें। विपक्ष के हंगामे का जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी अपनी तैयारी पहले से कर रखी है। उसकी रणनीति है कि एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की संदिग्ध भूमिका को उठाने का है।

National News inextlive from India News Desk