नई दिल्ली (पीटीआई)। 17 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय टेस्ट क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने आज क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 35 वर्षीय पार्थिव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, "आज, मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं और 18 साल पुरानी क्रिकेट यात्रा को यहीं समाप्त कर रहा।' सौरव गांगुली की कप्तानी में 17 साल और 153 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पार्थिव ने भारत के लिए 65 अंतर्राष्ट्रीय खेल खेले, जिसमें 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल थे।

ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लंबे फॉर्मेट में 934 रन (6 अर्धशतक) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 1696 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने चार अर्धशतकों के साथ 736 रन बनाए और 95 का उच्चतम स्कोर बनाया। उन्होंने टेस्ट में 72 डिसिमिसल किए जिसमें 62 कैच और 10 स्टंप शामिल हैं। साल 2002 की शुरुआत में पार्थिव तब चर्चा में आए थे जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका में भारत ए के लिए खेलने के बाद इंग्लैंड भेजा गया और इससे पहले ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की।

View this post on Instagram

A post shared by parthiv patel (@parthiv9)

धोनी के आने के बाद टीम से हुए बाहर
पार्थिव ने कहा, "बीसीसीआई ने भारत के लिए खेलने के लिए 17 साल के लड़के में बहुत विश्वास दिखाया। मेरे युवा करियर के शुरुआती वर्षों में मुझे मार्गदर्शन देने और हाथ पकड़ने के लिए उनके प्रति मेरे मन में बहुत आभार है।" यही नहीं पार्थिव ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भी आभार व्यक्त किया। पार्थिव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी से पहले पर्दापण किया था मगर एक बार माही के टीम इंडिया में आ जाने के बाद पार्थिव की भारतीय टीम में फिर जगह कभी पक्की नहीं हो सकी। हालांकि पार्थिव मानते हैं, इसमें धोनी का कोई दोष नहीं क्योंकि उन्हें माही से पहले मौका मिला था।

घरेलू क्रिकेट में बनाए 11 हजार रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में पार्थिव ने भले कुछ बड़ा कारनामा नहीं किया हो मगर घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब रन बनाए। रिटायरमेंट से पहले, पार्थिव ने 194 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43 प्लस के औसत से 27 शतक के साथ 11,240 रन बनाए। वहीं इस बल्लेबाज ने 204 टी 20 गेम्स भी खेले हैं। इसमें काफी तो आईपीएल मैच हैं। पार्थिव ने आईपीएल की कई टीमों के लिए खेला, जिनमें पिछले 13 संस्करणों के दौरान मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।

शांति के साथ लिया संन्यास
उन्होंने कहा, "मैं आईपीएल फ्रेंचाइजी और उनके मालिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपनी टीमों का हिस्सा बनाया और मेरी अच्छी तरह से देखभाल की।" क्रिकेट को बाॅय बोलते हुए अंत में पार्थिव ने लिखा, "मुझे शांति महसूस हो रही है कि इस खेल को पूरी ईमानदारी के साथ और खेल की भावना के साथ खेला गया।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk