फिर भी 40 के आसपास ही रहेगा पटना का पारा

उत्तर-पूर्वी बिहार में कल से छाएंगे बदरा

PATNA : झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे पटनाइट्स के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। लगातार कई दिनों से ब्क्-ब्फ् डिग्री टेंपरेचर बर्दाश्त कर रहे लोगों को रविवार रात से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कारण बिहार में कुछ जगहों पर बादल छाएंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। हालांकि इसका ज्यादा असर बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में दिखेगा। राजधानी पटना में इस दौरान तापमान में एक-दो डिग्री गिरावट हो सकती है।

पिछले चार दिनों का तापमान

क्ख् अप्रैल ब्0 डिग्री

क्फ् अप्रैल ब्0 डिग्री

क्ब् अप्रैल ब्ख् डिग्री

क्भ् अप्रैल ब्ख्.ब् डिग्री

क्म् अप्रैल ब्क् डिग्री (अनुमान)

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के कुछ जिलों में संडे रात से बादल छाएंगे और कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हो सकती है। लेकिन पटना में ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है। पटना का तापमान संडे और मंडे को ब्0 के आसपास रहेगा। यानी एक-दो डिग्री का रिलीफ। लेकिन ज्यादा असर उत्तर-पूर्व बिहार में ही दिखेगा।

आरके गीरी, उपनिदेशक, मौसम विभाग, पटना