लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका बन रही है।
2 से 4 सेमी हुई बरसात
मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी की भी आशंका है। चित्रकूट के करवी और इलाहाबाद के हंडिया में 4 सेमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। वाराणसी और अमरोहा में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई। बस्ती के हररिया, आजमगढ़, बलिया और बुलंदशहर में 2 सेमी बरसात हुई।

National News inextlive from India News Desk