लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में माैसम का मिजाज इन दिनों बदला-बदला है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा अधिकांश क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाएं रहे। माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून जोरदार रहा और राज्य के पश्चिमी जिलों में सामान्य रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी यूपी और पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। सोमवार को पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं देश के अन्य राज्य भी बारिश से सराबोर रहेंगे।
बारिश से भीगेंगे ये राज्य
वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ जगहों में भारी बारिश की उम्मीद है।आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, मराठवाड़ा, कोंकण गोवा, दक्षिणी गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में भी बारिश के आसार हैं। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में हल्की बारिश के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk