औचक निरीक्षण करेंगे, तब पता चलेगा

करीब 45 मिनट तक टीम ने जंक्शन का इंस्पेक्शन किया। उसके बाद मीडिया पर्सन से बातचीत में कहा कि इलाहाबाद में सुविधाएं अच्छी हैं। उन्होंने यह भी माना कि जिस तरह से साफ सफाई हुई है। उससे इस बात का आभास हो रहा कि इंस्पेक्शन को देखते हुए की गई है। टीम ने यह भी कहा कि औचक निरीक्षण का प्लान बनाया जा रहा है। औचक निरीक्षण किया जाएगा तब हकीकत का सही में पता चल पाएगा। इस दौरान उन्होंने कुछ रेलवे के मौजूद कुछ ऑफिसर्स को कैंटीन में फूड प्रोडक्ट रेट मेंशन करने की सलाह भी दी। जिसके बाद टीम सूबेदारगंज स्थित रेलवे हेड क्वार्टर में निकल गई। वहां पर सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। कमेटी के मेंबर्स प्लेटफार्म नंबर छह से 10 तक नहीं गए। जंक्शन की साफ सफाई की पोल यह प्लेटफार्म खोलने के लिए काफी है।