कई अंदरूनी हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

जिन स्टूडेंट्स का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, उनमें शमा प्रवीण, सूरज शर्मा, अजाज अहमद, मंजेश मिश्रा, कार्तिक पाठक, आफरीन फिरदौस, अजय कुमार, रहमत हुसैन अंसारी, राजेंद्र कुमार गुप्ता और सत्येंद्र सिंह शामिल है। पीएमसीएच में एडमिट इन स्टूडेंट्स की चीख-पुकार के बीच डॉक्टर्स ने बताया कि एक्सीडेंट में इनके शरीर के कई अंदरूनी हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।

खौफनाक था मंजर

बेड पर पड़े घायल स्टूडेंट्स ज्यादा बात करने की हालत में नहीं थे, पर उन लोगों ने इतना जरूर कहा कि हादसा इतना खौफनाक था कि अब भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वे जिंदा बच गए हैैं। गौरतलब है कि बुधवार को सीवान-छपरा रेलखंड पर चांप ढाला के सामने बाघ एक्सप्रेस और मार्बल इंजीनियरिंग कॉलेज की बस में टक्कर हो गई थी। इसमें छह कॉलेज स्टूडेंट्स सहित सात लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गये थे। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस व ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी थी। गुस्साई भीड़ ने रेलकर्मियों व पुलिस पर जमकर पथराव भी किया था, जिसमें कई रेलवे स्टॉफ और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।