PATNA

पटना जंक्शन से सोमवार को मेल-एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगीं। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही पैसेंजर्स को प्लेटफॉर्म पर जाने दिया गया। सबसे पहले आरपीएफ के जवान यात्रियों के सामान की तलाशी ले रहे थे। पटना से पहली ट्रेन सुबह 5.30 बजे हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना हुई। इसमें 1133 यात्री सवार हुए थे। अधिकांश यात्री ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले ही पटना जंक्शन पहुंच गए थे। स्टेशन परिसर में टिकट की भी जांच की जा रही थी। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन में बैठने के लिए भेजा जा रहा था।

नई दिल्ली जाने वाली 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस के यात्री सुबह सात बजे से ही पटना जंक्शन पहुंचने लगे थे। ट्रेन सही समय से पहुंची। पटना से 234 यात्रियों ने आरक्षित टिकट लिया था। 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से 1098 यात्री दिल्ली व कानपुर के लिए रवाना हुए। इसके बाद 8.40 बजे पटना से हावड़ा के लिए दोरंतो एक्सप्रेस रवाना हुई। देर रात 03201 पटना-कुर्ला एक्सप्रेस भी मुंबई को खुली। इसके साथ ही दानापुर से सिकंदराबाद एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस एवं पाटिलपुत्र से पुणे एक्सप्रेस पूरी तरह भरकर रवाना हुई। वहीं राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02309 राजधानी एक्सप्रेस एवं पाटिलपुत्र से 02424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी खुली।