-ऑटो में बैठी सवारी और चालक ने भागकर बचाई जान

आगरा। रामबाग फ्लाईओवर के निकट सवारी ऑटो से अचानक लपटें उठने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लपटों ने ऑटो को खाक कर दिया। ऑटो में सवारी बैठी हुई थीं, जिन्हाेंने भाग कर अपनी जान बचा गई।

अचानक उठीं लपटें

सीएनजी सवारी ऑटो सुबह करीब साढ़े सात बजे भगवान टॉकिज से सवारी लेकर रामबाग चौराहे की ओर जा रहा था। चौराहे पर रामबाग चौकी के निकट ऑटो में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। सवारियों में चींख-पुकार मच गई। वहीं, चालक सोनू ऑटो छोड़कर मौके से भाग निकला।

मौके पर लग गई भीड़

ऑटो से निकली लपटों को देख फ्लाईओवर से गुजरने वाली भीड़ मौके पर जमा हो गई। राहगीर रामकुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। लेकिन, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ऑटो जलकर राख हो गया।

मानक ताक पर रख दौड़ रहे वाहन

शहर में ऐसे वाहन चालकों की संख्या हजारों में है, जो मानकों को ताक पर रख शहर में दौड़ रहे हैं। सीएनजी ऑटो में लगी आग विभाग की लापरवाही का नतीजा है। समय पर फिटनेस नहीं कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। एआरटीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया दो वर्ष बाद सीएनजी वाहनों की फिटनेस की जांच हो रही है।

सीएनजी फिटनेस के मानक

-सीएनजी गाडि़यों की जांच दो वर्ष बाद

-देहली में हर तीन महीने में होती हैं जांच

आरटीओ में रजिस्टर्ड सीएनजी वाहन

-कुल सीएनजी वाहन

करीब 18500

-ऑटो रिक्शा

8675

-स्कूली कैब

करीब 4000

-स्कूल बस

करीब 600

-जेनर्म की बसें

150

-लोडिंग ऑटो

करीब 5000