- पैसेंजर्स को 25 लाख तक के ट्रैवल इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, कानपुर सेंट्रल पर सुबह 7.20 बजे आएगी तेजस एक्सप्रेस

KANPUR: लखनऊ से नई दिल्ली वाया कानपुर सेंट्रल चलने वाली देश की पहली प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को 25 लाख रुपए का ट्रैवेलिंग इंश्योरेंस मिलेगा। आईआरसीटीसी की ओर से इस पहली तेजस एक्सप्रेस का शेडयूल व फैसेलिटीज पर पूरी जानकारी दी गई। यह ट्रेन टयूजडे छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर यह ट्रेन सुबह 7.20 पर आएगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचाएगी। वहीं नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 16.30 बजे चलेगी और रात 21.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

घर से सीट तक पहुंचेगा लगेज

आईआरसीटीसी के

एमडी महेंद्र प्रताप मल्ल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन में पैसेंजर्स को आईआरसीटीसी 25 लाख रुपए का रेल ट्रैवलिंग इंश्योरेंस फ्री में मुहैया कराएगा। इसके अलावा इस ट्रेन के पैसेंजर्स के लिए घर से ही उनका लगेज लेकर ट्रेन की सीट तक पहुंचाने का इंतजाम भी चार्जेस के आधार पर किया जाएगा। जिस पर अभी सर्विस प्रोवाइडर से बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में कैटरिंग वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर ही की जाएगी।

तेजस की खासियतें-

- 758 सीटें होगी 9 एसी चेयरकार कोच एक एग्जिक्यूटिव चेयर कार कोच में

- ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल की जगह डायनमिक फेयर सिस्टम

- रिजर्वेशन 60 दिन पहले करा सकेंगे, किसी तरह का कंसेशनल टिकट नहीं

- ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक मिलेगा टिकट

- 5 घंटे में कानपुर से पहुंचाएगी नई दिल्ली स्टेशन

- पैसेंजर्स को ट्रेन में ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट की फैसेलिटी

- ट्रेन में चाय व काफी फ्री में मिलेगी इसके लिए वेडिंग मशीन व आरओ वाटर फिल्टर की फैसेलिटी

-----------