एक जून से शुरू होने जा रही है दिल्ली-मुम्बई रेल सेवा

सभी के मोबाइल में अनिवार्य रूप से डाउनलोड होना चाहिए आरोग्य सेतु एप

करीब 68 दिन बाद एक जून से शुरू हो रही रेल सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। थोड़ी भी लापरवाही आपकी यात्रा निरस्त करा सकती है। ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री को ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंच जाना होगा। पूरी स्क्रीनिंग के बाद ही प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश मिलेगा। मोबाइल में आरोग्य सेतु एप हर हाल में डाउनलोड होना चाहिए। बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

अगर किसी भी यात्री में स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना जैसे कोई भी लक्षण दिखेंगे तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। चार्ट बनने के बाद ऐसे यात्रियों की टिकट खुद ब खुद निरस्त हो जाएगी। ट्रेन में आईआरसीटीसी द्वारा सिर्फ पैक्ड फूड आइटम की ही सप्लाई होगी। बेडरोल नहीं मिलेंगे। ऐसे में बेडरोल की व्यवस्था खुद से करके चलें।

पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेंगी

सभी ट्रेनें अपनी पूर्व निर्धारित समय और स्टापेज के हिसाब से चलेंगी। मसलन गोरखधाम पूर्व की तरह शाम 4:35, अवध दोपहर 1:35, एलटीटी रात 9:50 बजे रवाना होगी।

यह भी जानें

रियायत

टिकट में रियायत सिर्फ दिव्यांग और 11 प्रकार की गंभीर रोगियों को मिलेगा। इसके अलावा सभी रियायत स्थगित रहेंगे।

गोरखपुर से जाने वाली ट्रेनें

02555 गोरखपुर-हिसार

02556 गोरखपुर-हिसार

09038 गोरखपुर-बांद्रा

09038 बांद्रा-गोरखपुर

01016 गोरखपुर-एलटीटी

01015 एलटीटी -गोरखपुर

02541 गोरखपुर-एलटीटी

02542 एलटीटी -गोरखपुर

09089 गोरखपुर-अहमदाबाद

09090 अहमदाबाद-गोरखपुर

ट्रेनें वाया गोरखपुर

02553 सहरसा-नई दिल्ली

02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार

05273 रक्सौल-दिल्ली

04673 जयनगर से अमृतसर