- आईएमए पीओपी के मौके पर मौजूद रहेंगे देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह

- फ्राइडे को दून पहुंच चुके डिफेंस मिनिस्टर, 377 जेंटलमेट कैडेट्स की होगी पीओपी

देहरादून,

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में फुलप्रूफ सिक्योरिटी के बीच आज पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन होगा। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी लेंगे। वे फ्राइडे शाम को आईएमए पहुंच गए हैं। आईएमए हेलीपैड पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका वेलकम किया। इसके अलावा इस खास पल पर अफगानिस्तान, भूटान, तजाकिस्तान, मॉरीशस, श्रीलंका, नेपाल के गेस्ट व सीनियर ऑफिसर मौजूद रहेंगे।

377 कैडेट्स बनेंगे सेना का अंग

आईएमए में पासिंग आउट परेड में आखिरी पग भरते ही 377 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर के रूप में आर्मी का अंग बन जाएंगे। इनमें से 306 आर्मी ऑफिसर इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेंगे। जबकि, 71 कैडेट्स 10 पड़ोसी देश अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, लिसिथो, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, तंजानिया व वियतनाम आर्मी का हिस्सा बनेंगे।

फूलप्रूफ सिक्योरिटी में होगी पीओपी

पासिंग आउट परेड को देखते हुए आईएमए के आसपास फूलप्रूफ सिक्योरिटी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर तैनात आ‌र्म्ड सोल्जर सिक्योरिटी का जिम्मा संभाले हुए हैं। एकेडमी के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस को सौंपी गई है। आईएमए में पीओपी में शरीक होने वालों के लिए पहले ही एंट्री पास जारी कर दिए गए हैं, बिना पास एंट्री बैन रहेगी।

62 हजार से ज्यादा अफसर दिए आईएमए ने

आईएमए कठिन ट्रेनिंग के बाद अब तक इंडियन आर्मी को 62 हजार 139 ऑफिसर्स दे चुका है। इनमें आज पीओपी के बाद सेना का अंग बनने जा रहे 377 कैडेट्स भी शामिल हैं। इनमें 10 फ्रेंड्स कंट्रीज के 2413 आर्मी ऑफिसर्स भी शामिल हैं।

इन स्टेट्स के 306 कैडेट्स

स्टेट--कैडेट्स

यूपी-56

हरियाणा-39

बिहार-24

राजस्थान-21

उत्तराखंड-19

महाराष्ट्र-19

हिमाचल प्रदेश-18

दिल्ली-16

पंजाब-11

मध्य-प्रदेश-10

केरल-10

तमिलनाडु-9

कर्नाटक-7

जम्मू-कश्मीर-6

पश्चिम बंगाल-6

आंध्र प्रदेश-6

तेलंगाना-5

मणिपुर-4

झारखंड-4

चंडीगढ़-4

गुजरात-4

असम-2

उड़ीसा-1

मिजोरम-1

सिक्किम-1