सीबीएसई 10वीं में रीजन में 92.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली सफलता

ग‌र्ल्स का पासिंग प्रतिशत रहा 94.70 व ब्वायज का 91.37 प्रतिशत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई के दसवीं के नतीजे सोमवार की दोपहर में जारी हुए. नेशनल लेवल पर भले ही टाप पोजिशन पर इस बार ब्वायज ने कमाल किया हो, लेकिन रीजन में पासिंग परसेंटेज की बात करें तो यहां पर छात्राओं का जलवा बरकरार रहा. सबसे खास बात यह रही कि रीजन में टाप पोजिशन हासिल करने वाले जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स एससीएच के स्टूडेंट्स योगेश कुमार गुप्ता ने 499 अंक हासिल करके देश में भी टाप पोजिशन गेन की है. सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होने के कारण स्टूडें‌र्ट्स की संख्या में भी तेजी से बढ़ी है.

टाप पोजिशन पर जमकर हुई शेयरिंग

सीबीएसई के इलाहाबाद रीजन में भी नेशनल लेवल की तरह ही टाप पोजिशन पर स्टूडेंट्स ने शेयरिंग की. नेशनल के साथ ही रीजन में टाप पर रहे योगेश कुमार गुप्ता के अलावा रीजन में दूसरी पोजिशन पर 498 अंकों के साथ डीपीएस सेक्टर 2 रक्षा खंड लखनऊ की आयूषी पुस्कर, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंदिरा नगर लखनऊ की इशा श्रीवास्तव, सनबीम एससीएच पीओ मुगलसराय चंदौली के गौरव सिंह रहे. इसी प्रकार रीजन में तीसरी पोजिशन पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एलडीए कालोनी लखनऊ की पूर्ती श्रीवास्तव, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल लखनऊ वैष्णवी सिंह, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा के कौशल सिंह और स्वामी जेएस पब्लिक स्कूल बरेली के अरजित अलोक श्रीवास्तव ने आपस में पोजिशन शेयर किया. रीजन में चौथे पोजिशन की बात करें तो यहां पर छह स्टूडेंट्स डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर पनकी कानपुर की आयूषी तिवारी, गेल देव पब्लिक स्कूल औरैया के अंबर अस्थाना, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल लखनऊ के अभिषेक श्रीवास्तव, आरएलपी केडी विद्यालय मथुरा की संचाली शर्मा, आर्मी स्कूल मथुरा न्यू कैंट के देवेश तोमर और सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल शाहजहापुर के शिवेन्द्र पाल ने पोजिशन में शेयरिंग की.

92.55

प्रतिशत रहा इलाहाबाद रीजन में दसवीं का रिजल्ट इस बार

6.30

प्रतिशत छात्र लास्ट इयर के मुकाबले अधिक पास हुए.

91.37

फीसदी ब्वायज को मिली सफलता

94.70

रहा ग‌र्ल्स का पासिंग परसेंटेज

214976

स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए

212334

स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए

2642

छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी

286

केन्द्र रीजन में परीक्षा के लिए बनाए गए थे

1931

स्कूलों के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया

1631

स्कूल पिछली बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे