पासपोर्ट दफ्तर में आने वाले आवेदकों को हो रही परेशानी

Meerut। बीते दिनों आई आंधी बारिश से पासपोर्ट ऑफिस का बोर्ड गायब हो गया है, जिससे आने वाले नए आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत सहायक पासपोर्ट अधिकारी रंजन वर्मा ने बताया कि वेंडर को कई बार बोर्ड के लिए कहा जा चुका है, लेकिन उसने बोर्ड नहीं लगवाया है। हालांकि, जल्द ही बोर्ड को लगवा दिया जाएगा।

तूफान से गायब हुआ बोर्ड

पासपोर्ट ऑफिस पर लगा पासपोर्ट दफ्तर के नाम का बोर्ड बीते दिनों आई आंधी के कारण टूटकर गिर गया था। हालांकि बोर्ड न होने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों को पासपोर्ट ऑफिस का पता खोजने के लिए भटकना पड़ता है।

कार्यालय पर बोर्ड होना बेहद जरूरी है। बिना बोर्ड के किसी भी कार्यालय की पहचान नही हो पाती है। साथ ही ढूंढ़ने में बहुत मुश्किल होती है।

आदेश कुमार

बाहर से आने वाले लोगो को ऑफिस ढूंढ़ने बहुत ज्यादा मुश्किल होती है, साथ ही शहर में पासपोर्ट ऑफिस के लिए कोई चिन्ह आदि में अंकित नही है।

परबजीत सिंह

शहर व बाहर से आने वाले आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि गूगल मेप पर सर्च करके तो कैंट में नेटवर्क नही आते है।

शीबा