नई दिल्ली (पीटीआई)। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि पतंजलि समूह का कारोबार अगले 5-7 वर्षों में 2.5 गुना बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है और समूह की चार अन्य कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना की भी घोषणा की। पतंजलि समूह के विजन को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 5 लाख लोगों को सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपए है। समूह का कारोबार 5-7 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।"

किन चार कंपनियों के आएंगे आईपीओ
रामदेव ने आगे कहा कि पतंजलि समूह की फर्म, पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) पहले से ही स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड है और इसका बाजार पूंजीकरण लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रामदेव ने कहा, 'हम अगले पांच साल में समूह की चार अन्य कंपनियों के (आईपीओ) पेश करेंगे।' ये चार कंपनियां हैं पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस, उन्होंने कहा, पतंजलि आयुर्वेद का आईपीओ पहला आईपीओ हो सकता है।

पतंजलि का बढ़ता व्यापार
दूसरा होगा पतंजलि मेडिसिन, जो दिव्य फार्मेसी का मालिक है, और फिर पतंजलि वेलनेस जो भारत में ओपीडी और अस्पतालों की श्रृंखला चलाती है। उन्होंने कहा, "पतंजलि वेलनेस के तहत हमारी 25,000 बेड संचालित करने की योजना है। हमारे पास ऐसे लगभग 50 केंद्र हैं और आईपीडी और ओपीडी सहित इसे 100 तक ले जाने की योजना है, और धीरे-धीरे एक फ्रैंचाइजी मॉडल पर विस्तार करने की योजना है।" पतंजलि लाइफस्टाइल में परिधान, परिवहन, पशु चारा और कुछ अन्य उभरते व्यवसाय शामिल हैं।

Business News inextlive from Business News Desk