- एसआरएन हॉस्पिटल के वार्ड नंबर दस में हुई घटना

- सीरियस मरीजों को इलाज के लिए आईसीयू में किया शिफ्ट

ALLAHABAD: एसआरएन हॉस्पिटल के वार्ड नंबर दस में शुक्रवार सुबह हुई घटना ने हॉस्पिटल प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए। हुआ यूं कि मॉर्निग में इस वार्ड में एडमिट मरीजों को रूटीन में इंजेक्शन लगाए गए। इसके कुछ देर बाद ही सभी मरीज तड़पने लगे तो हड़कंप मच गया। सभी को तत्काल आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हॉस्पिटल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

परिजनों ने मचाया शोर

हॉस्पिटल में सुबह दस बजे वार्ड के आधा दर्जन मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए। यह इंजेक्शन इलाज करने वाले डॉक्टर्स की सलाह पर लगाए जाते हैं। इंजेक्शन लगाने की थोड़ी देर बाद वार्ड में हड़कंप मच गया। मरीजों के परिजन शोर मचाने लगे। मरीजों को कंपकंपी, खुजली के साथ दर्द होने लगा। तत्काल स्टाफ ने मरीजों की शरीर को ठंडे पानी से सिकाई कर उन्हें आईसीयू में एडमिट किया। जानकारी के मुताबिक सीरियस मरीजों में अशोक नगर के अमिताभ द्विवेदी, चित्रकूट के फूलचंद, करछना के अखिलेश, मेजा के चंदन, प्रतापगढ़ के सूर्य नारायण और पन्ना जिले के रामसरन शामिल हैं। एसआईसी डॉ। मंगल सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।