पटना (ब्यूरो)। पटना एयरपोर्ट पर अब कार पार्किंग की नो टेंशन। जून, 2020 तक यहां बनने वाले पांच मंजिला पार्किंग की बिल्डिंग तैयार हो जाएगा। फिलहाल पार्किंग बिल्डिंग के फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया गया है। पटना एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे छोटा एयरपोर्ट है। जगह की कमी के कारण यहां कार की मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा पर कार्य चल रहा है। नई टर्मिनल बिल्डिंग के दाहिनी ओर बन रहे इस बिल्डिंग में फाउंडेशन का काम पूरा होने के बाद अब बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन पर निर्माण एजेंसी जुट गई है। यहां दिन और रात दोनों ही टाइम में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।

सुपर स्ट्रक्चर दिखेगा शानदार

नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार पांच मंजिला इस बिल्डिंग को ऐसा सुपर स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है, जिसमें सीमेंट, सरिया बालू के अलावा 542 मीट्रिक टन स्टील का भी प्रयोग किया जा रहा है। इसमें एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन बिल्डिंग होगा। पार्किंग का स्ट्रक्चर तैयार  होने के बाद नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।

एक साथ तीन फ्लोर की पिलर तैयार

एयरपोर्ट पर बन रहे इस मल्टीलेवल कार पार्किंग का कंस्ट्रक्शन बेहद आधुनिक तरीके से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राउंड फ्लोर पर ही तीन कंस्ट्रक्शन के दौरान तीन फ्लोर का पिलर तैयार कर लिया गया है। इससे काम में तेजी आएगी।

छह की बजाय 14 एयरक्राफ्ट होंगे  

एयरपोर्ट डायरेक्टर भूपेश नेगी के अनुसार इसी महीने एयरोड्रम को ढहने का काम शुरु किया जाएगा। नए टर्मिनल में अन्य यूटिलिटी बिल्डिंग को तैयार करना एयरपोर्ट के मार्डनाइजेशन प्रोग्राम का एक हिस्सा है। खास बात यह है कि नया टर्मिनल बिल्डिंग जो कि दो मंजिला होगा में छह एयरोब्रिज और एप्रन एरिया होगा। इस सुविधा के साथ वर्तमान में एप्रन में छह एयरक्राफ्ट की जगह 14 एयरक्राफ्ट को रखने की जगह होगी।

छह गुना से अधिक पैसेंजर्स के लिए होगा

वर्तमान में पटना एयरपोर्ट पैसेंजर्स सुविधाओं की दृष्टि से कई सुविधाओं की बाट जोह रहा है। फिलहाल यहां प्रतिवर्ष मात्र सात लाख एयर पैसेंजर्स के लिए ही डिजाइन है, लेकिन न्यू टर्मिनल बिल्डिंग की डिजाइन ऐसी है जिसमें साल भर में 45 लाख पैसेंजर्स की सुविधा लायक बनाया जा रहा है। इस टर्मिनल को कुल 65 हजार वर्गमीटर से बढ़ाकर 72 हजार वर्गमीटर में डेवलप किया जा रहा है।

बच्चा चोर की आशंका पर साधुओं को बीच रोड दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लोहिया में भर्ती

मल्टीलेवल कार पार्किंग में एक साथ 750 कारों की पार्किंग हो जाएगी। स्पेश की कमी के कारण इसे मल्टीलेवल बनाया जा रहा है। इसके निर्माण में हाईटेक मशीनरी और मैटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है।

- भूपेश नेगी, निदेशक पटना एयरपोर्ट

patna@inext.co.in

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम पॉलीथिन लेकर सफर करने वालों पर लगाएगा लगाम

National News inextlive from India News Desk