पटना (ब्यूरो)। पटना-गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन के पास और बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के वेना के पास रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण ठप रेल परिचालन अब सामान्य हो गया। रविवार को दोनों रेलवे ट्रैक से पानी काफी हद तक उतर गया। इसके बाद पीडब्ल्यूआइ की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दोनों रेलखंडों से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है। हालांकि अभी इन रेलखंडों से ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है।

रेलवे ट्रैक तक आ गया था पानी

गौरतलब है कि पुनपुन नदी के उफान पर आ जाने के कारण पटना-गया रेलखंड पर रेलवे ट्रैक तक पानी आ गया था। इसी तरह बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के वेना स्टेशन के पास भी ट्रैक पर पानी चढ़ जाने से यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा-संरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन ठप करा दिया था। इसके बाद कई ट्रेनें रद कर दी गई थीं, तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था।

ट्रैक सुरक्षित, परिचालन को हरी झंडी

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के बाद अप व डाउन दोनों रेलवे ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। इसके बाद रेल परिचालन शुरू कराने के लिए हरी झंडी दे दी गई। इसी क्रम में रविवार को रद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। दोनों स्थानों पर ट्रेनों को 10 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाया गया। रेलवे की ओर से 63257, 63256, 63260, 63231, 63340 सवारी गाडिय़ों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ 18633 पटना-रांची, 13348 पलामू एक्सप्रेस, 18623 पटना-हटिया एक्सप्रेस, 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 14223 राजगीर इंटरसिटी, 13243 भभुआ इंटरसिटी, 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी, 12366 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को पूर्व तरह पटना-जहानाबाद-गया होकर चलाया गया है।

patna@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk