हाल ही में पटना हाई कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाई गयी थी कि फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक सीन में मल्लिका शेरावत ने अपनी न्यूड बॉडी को तिरंगे से कवर रखा है. ये नेशनल फ्लैग का अपमान है और इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी, जब तक कि इससे आब्जेक्शनल सीन को हटाया नहीं जाता है. यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने वाली है. याचिकाकर्ता के मुताबिक फिल्म के इस सीन से भारत के झंडे का अपमान हो रहा है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सेंसर बोर्ड और रिलेटेड एडमिनिस्ट्रेशन को भी नोटिस जारी किया है.

'डर्टी पॉलिटिक्स' के इस सीन पर पहले भी कंट्रोवर्सी क्रिएट होती रही है. इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश के बाद इस बारे में एक केस रजिस्टर किया गया था. पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल कर होली पर 6 मार्च को कर दी गयी अब इस डेट पर भी खतरे बादल मंडरा रहे हैं. वैसे रिलीज टालने की वजह दूसरी फिल्मों के साथ टकराव से बचना और इस फिल्म के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिंग करना बताई गई थी.

फिल्म के डायरेक्टर केसी बोकाडिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले उनकी फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन "घाघरा" गाना काफी पाप्युलर हो रहा है, तो उन्होंने सोचा कि एक और गाना रिकॉर्ड करके फिल्म में एड किया जाए. बताया जा रहा है कि यह फिल्म राजस्थान के फेमस भंवरी देवी हत्याकांड से इंस्पायर्ड और बेस्ड है, जबकि बोकाडिया ने इससे इनकार किया है. फिल्हाल भंवरी देवी मर्डर केस भी अदालत में चल रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk