-एनओसी मिलने के बाद काम में आएगी और तेजी

PATNA: पटना मेट्रो की स्पीड अब बढ़ने लगी है। डीपीआर और सॉयल टेस्ट का काम पूरा होने वाला है। अब पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी पीएमआरसी मेट्रो की राह में आने वाले सरकारी संस्थानों से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेगा। इसके लिए नगर विकास विभाग में बीते 11 दिसंबर को मीटिंग भी हुई थी जिसमें डीएमआरसी की ओर से मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया गया। सभी विभागों से प्रस्तावित अलाइनमेंट पर आपत्ति के बारे में पूछा गया।

संस्थानों से मांगी है एनओसी

नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच, विद्युत भवन सहित डीपीआर के क्षेत्र में आने वाले सरकारी भवनों से एनओसी मांगी गई है। सभी को जल्दी से ये रिपोर्ट देना है कि मेट्रो के रूट होने के कारण उन्हें कोई आपत्ति है या नहीं। इसके साथ ही नगर निगम, बुडको, स्टेशन सहित अन्य जगहों के पदाधिकारियों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है।

अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

मेट्रो सीएमडी की तरफ से 21 नवंबर को ही पत्र भेजा गया है जिसके जबाव में आया था कि एक माह के अंदर बहाली होगी। एक अध्यक्ष और चार डायरेक्टर केंद्र सरकार की तरफ से होंगे तो वहीं एक अध्यक्ष और चार डायरेक्टर बिहार की तरफ से होंगे।

मेट्रो के लिए लगातार बैठक की जा रही है। हमारी योजना है कि हम समय से पहले ये प्रोजेक्ट पूरा करें।

-आनंद किशोर, सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग सह सीएमडी पटना मेट्रो