-कोलकाता के युवक श्रीकृष्ण के होटल भव्य रिजेंसी से लापता होने का मामला

-हार्ड डिस्क खोलने का प्रयास असफल, बाहर भेजा जायेगा

-कोई सुराग नहीं मिल पाया, 3 मई से ही है लापता

PATNA: कोतवाली थाना एरिया के पटना जंक्शन के समीप होटल भव्य रिजेंसी से लापता युवक श्रीकृष्ण भगवान तिवारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ख्क् दिन बीत जाने के बाद भी अबतक होटल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी नहीं देखा गया है। पुलिस का कहना है कि हार्ड डिस्क से फुटेज नहीं निकाला जा सका है। कई बार कोशिश की गई मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई। इतने दिन बाद भी अबतक पुलिस फुटेज देखने का काम पूरा नहीं कर सकी है। घरवालों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। श्रीकृष्ण के मोबाइल फोन की डिटेल को छोड़कर अबतक कुछ भी नहीं निकल पाया है। थानाध्यक्ष कोतवाली अजय कुमार ने बताया कि हार्ड डिस्क को एफएसएल भेजा जायेगा। इससे पहले कई एक्सपर्ट की हेल्प से उसे देखने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं खुलने से लगता है कि इसे पटना से बाहर ही भेजना पड़ेगा।

दोनों सिम से हुई बात

श्रीकृष्ण का फोन होटल के कमरे में ही रह गया था उसमें दो सिम थे। जब पुलिस ने दोनों सिम का डिटेल निकाला तो चौंक पड़ी। दरअसल दोनों ही नम्बरों की आपस में बात हुई थी। चार मई से लेकर आठ मई के बीच। जबकि वह फ् मई की रात से ही लापता हैं और फोन उसके फुफेरे भाई सुरेन्द्र मिश्रा के पास था। पुलिस उसके भाई से भी पूछताछ करेगी। खास बात यह है कि एक नम्बर का ईएमआई नम्बर डिटेल में दिख नहीं रहा है। श्रीकृष्ण की बड़ी बहन सावित्री पाठक सहित कई रिश्तेदार कई दिनों से पटना में ही जमे हैं और कई बार थाने से लेकर सीनियर आफिसर्स के ऑफिस के चक्कर लगा चुके हैं।