निजी कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी

पॉवर कॉर्पोरेशन ने काम की जिम्मेदारी रामा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपी है। ऑफिसर्स की मानें तो घर-घर जाकर बिजली बिल डिपॉजिट करने का काम संडे से स्टार्ट हो जाएगा। मोबाइल वैन कंपनी को इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने डिफरेंट एरियाज की लिस्ट सौंप दी है। लिस्ट के आधार पर ही मोबाइल वैन बिल कलेक्ट जमा कराने आपके इलाके में पहुंचेगी। इसके बदले कंपनी को प्रति बिल के हिसाब से 4 रुपए कमीशन भी दिया जाएगा।

कंज्यूमर्स से कोई चार्ज नहीं

सर्विस के बदले कंज्यूमर्स से एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे। कंज्यूमर्स अपने बिजली बिल का भुगतान कैश या फिर चेक से कर सकते है। इसके लिए बिजली बिल के अलावा एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल वैन कलेक्शन ऑपरेटर ने बताया कि बिलिंग स्लीप नहीं होने पर मीटर रीडिंग बताकर कंज्यूमर्स अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

पूरे जोन में मिलेगी सुविधा

पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से मोबाइल वैन सर्विस मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सभी जोन में स्टार्ट की जाएगी। बता दे की मध्यांचल के तहत बरेली, फैजाबाद लखनऊ और लेसा चार जोन आते हैं। जिनमें से बरेली जोन में बदायं, पीलीभीत और शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट शामिल है। ऑफिसर्स की मानें तो बदायूं में मोबाइल वैन सर्विस स्टार्ट कर दी गई है। बाकी डिस्ट्रिक्ट में भी सर्विस स्टार्ट किए जाने की तैयारियां चल रही हैं। इससे पब्लिक को काफी सुविधा होगी।