-किसान सलाहकार का मानदेय दो हजार, टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी का तीन हजार बढ़ा

- रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर सीएम ने दिए कई सौगात

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने मंडे को अपनी सरकार के क्0 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। सबसे बड़ी बात ये कि नियोजित टीचर्स को वेतनमान देने पर सरकार राजी हो गई। एक जुलाई ख्0क्भ् से ये वेतनमान दिया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड जारी करते वक्त जो तमाम नई घोषणाएं की गई वे इस तरह हैं-

- पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से नियोजित सभी प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक एवं लाइब्रेरियन को एक जुलाई ख्0क्भ् के प्रभाव से वेतनमान दिए जाएंगे। अब तक इन्हें मानदेय मिल रहा था।

- सभी नियोजित शिक्षक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका विद्यालय के रसोइया, कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रहे जेई या असिस्टेंट इंजीनियर एवं डॉक्टर, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक, आईटी मैनेजर की सेवा अवधि के दौरान उनकी मृत्यु पर चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान की राशि उनके परिजन को दी जाएगी।

-किसान सलाहकार का मानदेय दो हजार बढ़ा दिया गया।

-टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवी के मानदेय में तीन हजार रुपए की वृद्धि की गई।

-टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवी की सेवा शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्यो के लिए म्0 साल की आयु सीमा तक ली जाएगी।

-पत्रकार पेंशन योजना को एक अगस्त ख्0क्भ् से लागू किया जाएगा।

-पीपीपी मोड पर जयप्रभा हॉस्पीटल कैंपस, कंकड़बाग में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पीटल खोला जाएगा।

- मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, लखीसराय, अस्थावां, डेहरी ऑन सोन, वैशाली पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ होगी।

-ईएसआई मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल बिहटा का अधिग्रहण कर इसे सरकारी हॉस्पीटल के रूप में संचालित किया जाएगा।

- स्वास्थ्य सेवा /आयुष / चिकित्सा शिक्षा सेवा के चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाकर म्7 वर्ष की जाएगी।

- स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में प्राइवेट इंवेस्टमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार स्वास्थ्य सेवा निवेश प्रोत्साहन नीति जल्द लागू की जाएगी।