कानपुर। Paytm ने मंगलवार को एक ऑल-इन-वन पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है, जो छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमई) को कई तरीकों से डिजिटल भुगतान में मदद कर सकता है। इस नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने का उद्देश्य बाजार में गूगल पे, अमेजन पे और फोन पे को कड़ी टक्कर देना है। कंपनी ने एक नया ऑल-इन-वन पेमेंट गेटवे और बिजनेस सॉल्यूशंस के साथ-साथ एंड्रॉइड-बेस्ड पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन पेश की है। इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च करते हुए बेंगलुरु में Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'आज, हम एसएमई के लिए हमारे ऑल इन वन पेमेंट गेटवे और बिजनेस पेमेंट सॉल्यूशंस की घोषणा कर रहे हैं। इन सेवाओं से उनके व्यवसाय को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी और डिजिटल पेमेंट से देश के डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकेगा।'

अलर्ट! पेटीएम ने खोज निकाले 3500 जालसाजों के नंबर, शातिर तरीके से फोन कर खाली कर रहे अकाउंट

सभी तरह के पेमेंट करेगा एक्सेप्ट

शर्मा ने आगे कहा, पिछले 18 महीनों में, हमने छोटे व्यवसायों में डिजिटल भुगतानों की जरूरतों को समझने में बहुत समय खर्च किया है। हम उनकी चुनौतियों का समाधान करने के लिए सुविधाओं को बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को लॉन्च किया गया नया फीचर्स और प्रोडक्ट अगले 12-18 महीनों में 10 मिलियन व्यापारियों को जोड़ने का अवसर प्रदान करेंगे। शर्मा ने कहा कि व्यापारी ऐसे समाधानों की तलाश कर रहे थे जो न केवल सभी प्रकार के भुगतान (यूपीआई, कार्ड और वॉलेट) को स्वीकार कर सके, बल्कि उन्हें इस्तेमाल करने में आराम हो। उन्होंने कहा कि पेटीएम की एंड्रॉइड-बेस्ड पीओएस मशीन लगभग 20-30 प्रतिशत सस्ती और दूसरे कंपनियों के प्रोडक्ट्स से ज्यादा अच्छी होगी। बता दें कि इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए जाने के दौरान कार्यक्रम में इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी भी मौजूद थे।

Technology News inextlive from Technology News Desk