prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को जुलाई से दिसम्बर माह के बीच होने वाली परीक्षाओं का हाफ इयरली कैलेंडर जारी कर दिया. इसके मुताबिक पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा बीस अक्टूबर को कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी डेट पर सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2019 भी कराई जाएगी. बता दें कि अभी पीसीएस-19 की प्रारंभिक परीक्षा का विज्ञापन नहीं जारी हुआ है. आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक शासन द्वारा पदों की संख्या की स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद जून माह में विज्ञापन जारी करने का प्रयास होगा.

परीक्षाएं और उसकी तिथियां

07 जुलाई : प्रोग्रामर, प्रोग्रामर हेड-टू, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा-2019 के अन्तर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा

14 जुलाई : प्रोग्रामर ग्रेड-वन व ग्रेड-टू कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा-2019 के अन्तर्गत प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-वन परीक्षा

28 जुलाई : प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017

25 अगस्त : कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा-2019 के अन्तर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-टू परीक्षा

13 नवम्बर : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2018

15 दिसम्बर : अपर निजी सचिव उप्र सचिवालय तृतीय चरण परीक्षा-2013

22 दिसम्बर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019

आयोग की ओर से जुलाई से दिसम्बर के बीच होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है. कैलेण्डर के मुताबिक विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है.

-जगदीश,

सचिव उप्र लोक सेवा आयोग