-काउंटिंग के दौरान शांति से सम्पन्न हुई जुमा की नमाज

VARANASI: शुक्रवार को काउंटिंग संग जुमा पड़ने के कारण पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था को लेकर परेशान था लेकिन उसकी ये चिंता तब काफूर हो गई जब जुमा और काउंटिंग दोनों ही सकुशल बीत गया। इंटेलिजेंस से मिली रिपोर्ट के बाद पुलिस भाजपा की जीत को पक्का मानते हुए मिक्स पॉपुलेशन वाले इलाकों में ज्यादा अलर्ट रही।

बना रहा भाईचारा

यूपी इंटेलिजेंस ने बनारस समेत यूपी के ख्0 शहरों में चुनावी नतीजे आने के बाद दंगे होने की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं थी। उसने शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में हाई एलर्ट जारी कर रखा। चूंकि नतीजों के दौरान सिटी की कई मस्जिदों में जुमा की नमाज होनी थी। पुलिस को इस दौरान शरारती तत्वों की ओर से खुराफात करने के इनपुट भी मिले थे। इसे देखते हुए कई इलाकों खास तौर पर मस्जिदों के पास फोर्स की तैनाती की गई थी। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार के मुताबिक वोटों की काउंटिंग के दौरान पुलिस फोर्स पूरी तरह चौकस थी। इस वजह से सब कुछ अच्छे से पूरा हो गया।