स्टॉकहोम (राॅयटर्स)। वैज्ञानिक रोजर पेनरोज, रेनहार्ड जेनजेल और एंड्रिया गेज को फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। अवाॅर्ड देने वाली संस्था ने मंगलवार को कहा कि यह सम्मान तीनों वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड की घटनाओं और ब्लैक होल के बारे में नवीनतम खोजों के लिए दिया गया है।
सुपरमेसिव ऑब्जेक्ट्स के अध्ययन में नया आयाम
फिजिक्स के नोबेल कमेटी के चेयरमैन डेविड हैवीलैंड ने नोबेल विजेताओं को 1.1 मिलियन डाॅलर का पुरस्कार देते हुए कहा, इस साल पुरस्कार विजेताओं ने काॅम्पैक्ट और सुपरमेसिव ऑब्जेक्ट्स के अध्ययन के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ा है।' इस बार फिजिक्स के लिए तीन लोगों को नोबेल प्राइज दिया गया है।

International News inextlive from World News Desk