कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्टर अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है। पानीपत और बाजीराव मस्तानी दोनों ही फिल्में मराठाओं पर बेस्ड हैं। साथ ही दोनों फिल्मों के कुछ सीन और गेटअप एक जैसे लग रहे हैं, ऐसे में कुछ लोग दोनों फिल्मों को आपस में कंपेयर कर रहे हैं।

'हम एक्टिंग और फिल्मों की बात नहीं करते हैं'

ऐसे में जब अर्जून से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने कैरेक्टर और लुक के लिए रणवीर से नोट्स लिए हैं? तो इसके जवाब में अर्जुन ने कहा, 'एक्टर होने के अलावा हम दोस्त भी हैं। हम हमेशा एक्टिंग और फिल्मों में अपने कैरेक्टर्स के बारे में बात नहीं करते हैं। हम हमेशा दोस्तों की तरह मिलते हैं और इन मुद्दों पर ज्यादा गहराई में बात नहीं करते हैं।'

अर्जुन कपूर बोले काश फिर बेटा कहकर बुलाए मां, 12 की उम्र में लिखी कविता की शेयर

हर डायरेक्टर का अपना नजरिया होता है

फिल्म के कुछ सीन में रणवीर से टिप्स लेने को लेकर अर्जुन ने कहा, 'हर डायरेक्टर का अपनी फिल्म देखने का नजरिया अलग होता है। अगर मैं रणवीर से पूछूं कि तुम होते तो यह सीन कैसे करते तो यह मेरी सोच को खराब करेगा।' बता दें कि पानीपत का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया है और फिल्म में अर्जुन के साथ संजय दत्त, कृति सैनन और पद्मिनी कोल्हापुरे भी नजर आने वाली हैं।

features@inext.co.in

'पानीपत' के बजट के लिए सोचना पड़ा ब्रॉड माइंड से, 2016 से चल रही तैयारी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk