पास्ट में अपने रॉन्ग डिसीजंस को लेकर हुई क्रिटिसिज्म पर हरमन ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में सभी को खुद में कुछ न कुछ चेंज करते रहने पड़ते हैं. यहां लोग आपके काम को ही नहीं बल्कि आपको भी क्रिटिसाइज करते हैं. यह काफी हद तक पर्सनल होती है. ऐसे में क्रिटिसिज्म को पॉजिटिवली लेना चाहिए.’

हरमन फिल्म फिल्ममेकर हैरी बावेजा के बेटे है. उनकी अब तक तीनों ही फिल्में ‘लव स्टोरी 2050’, ‘व्हाट्स योर राशी’ और ‘विक्टरी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बकौल हरमन,‘ मेरी पिछली फिल्में नहीं चलीं तो मैंने खुद को एक ब्रेक देने का डिसीजन किया. मैं अपनी एक्टिंग एबिलिटी इंप्रूव करने के लिए खुद को थोड़ा टाइम देना चाहता था.’

ऋतिक रोशन से कंपेयर किए जाने पर उन्होंने कहा, हां, उनसे कंपेरिजन मुझे इफेक्ट करता है. यह डेस्टिनी है. हृयूमन नेचर ही ऐसा है वह लोगों की शक्ल ओ सूरत का कंपेरिजन करता रहता है. हरमन की नई फिल्म 'ढिश्कियाऊं' 28 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk