- मानसून आने वाला है और साफ नहीं हो सका ओडियन नाला

- बारिश में नाले का गंदा पानी आ जाता है बाहर

- एक दर्जन से अधिक मोहल्ले होते हैं प्रभावित

Meerut । मानसून आने वाला है और अभी तक ओडियन नाले की सफाई नहीं हुई है। नाला कूड़ा से लबालब है। बारिश होते ही कई मोहल्ले जलमग्न हो जाते हैं। नाला का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। जलभराव के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसके बाद भी नगर निगम की नींद खुल नहीं रही है।

यह मोहल्ले होते हैं प्रभावित

ओडियन नाला करीब 13 किमी लंबा है। इस नाले से ईदगाह, बागपत गेट, पत्थर वाला, जैन नगर, प्रेमपुरी, आनंदपुरी, रेलवे रोड, शारदा रोड, ब्रह्मपुरी, कांच का पुल सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्ले प्रभावित होते हैं।

यहां होता है जलभराव

बारिश होते ही ओडियन नाला ऊपर तक भरकर चलता है। नाले का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। जिसके कारण जैन नगर, प्रेमपुरी, आनंदपुरी, रेलवे रोड, ब्रहमपुरी, मास्टर कॉलोनी सहित अनेक मोहल्लों में जलभराव हो जाता है।

मानसून आने वाला है

मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन अभी तक नगर निगम ने नालों की सफाई का काम पूरा नहीं किया है। ऐसे इस बार भी लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा।

सभी नालों की सफाई ठीक से कराई जा रही है। नगर आयुक्त और स्वयं खड़ा होकर सफाई करा रहा हूं। सफाई कर्मियों को निर्देश दिए हैं साथ के साथ कूड़े को उठाया जाए।

-हरिकांत अहलूवालिया, महापौर