ट्रैफिक लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे चालक

ALLAHABAD: ट्रैफिक लाइन परिसर में टैम्पो टैक्सी चालकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीजीपी के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में टैम्पों टैक्सी चालकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चालकों को टै्रफिक नियमों से अवगत कराने के साथ ही साथ ही उन्हें अवेयर भी करना था। जिससे आए दिन होने वाले रोड हादसे को रोकना जा सके और लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल सके।

कार्यक्रम में टीआई अशोक कुमार मिश्रा ने टैम्पो टैक्सी चालकों को बताया कि चालक हमेशा रोड पर चलते वक्त नियमों की अनदेखी करते है। इसके कारण कई बार रोड हादसे और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। टीआई ने नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि चालक इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वह वाहन चलाते वक्त नशे का सेवन जरा भी न करें। इसके अलावा निर्धारित सवारी से अधिक न बैठाएं। ओवर स्पीड व रेड सिंग्नल का ध्यान रखें। वाहनों को रोकते समय आगे पीछे आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखें।