PATNA : लॉकडाउन को लेकर पटनाइट्स अब जागरुक होने लगे हैं। बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की संख्या कम हुई है। लॉकडाउन के तीसरे दिन दो लाख 33 हजार से घटकर एक लाख 10 हजार रुपए ही रह गई। शहर में चारों ओर तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया।

एक ही है जुर्माना

ट्रैफिक नियमों के मुताबिक जुर्माना कई मामलों में वसूला जाता है। जैसे किसी के पास ड्राइ¨वग लाइसेंस नहीं है। गाड़ी की आरसी नहीं है या फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उसी के मुताबिक पेनाल्टी वसूली जाती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ऐसा नहीं हो रहा है। अब तो सिर्फ सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने का जुर्माना लग रहा है। जिसकी पेनाल्टी दो हजार है।

रोटी के पड़े लाले

लॉकडाउन के दौरान सड़क से ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह गायब हो गए हैं। लेकिन इनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है। पटना जंक्शन के पास ऑटो स्टेंड पर मौजूद चालकों का कहना है कि कोरोना से तो बाद में मरेंगे, लेकिन इस स्थित में जल्दी मर जाएंगे। लोग निकल नहीं रहे हैं। इस स्थित में दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं।