-गंदे पानी की सप्लाई से परेशान छीतपुर के वाशिंदों ने किया अधिशासी अभियंता जलनिगम का घेराव, पार्षद के नेतृत्व में दी चेतावनी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वार्ड 55 जार्ज टाउन मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के छीतपुर इलाके के वाशिंदे पिछले कई महीनों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। वजह, यहां वर्षो पुरानी पाइप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लगातार मांग के बाद भी पाइप लाइन नहीं बदली जा रही है। आक्रोशित लोगों ने पार्षद आकाश सोनकर के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जलनिगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा। पार्षद आकाश सोनकर ने कहा कि पिछले कई महीने से छीतपुर के सैकड़ों परिवार गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। नगर आयुक्त, मेयर के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी कई बार पत्र लिखा जा चुका है। इसके बाद भी पाइप लाइन नहीं बिछाई जा रही है। अधिशासी अभियंता जलनिगम अमित कटियार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर छीतपुर और हरीनगर में नई पाइप लाइन नहीं बिछाई गई तो इलाके के लोग धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान आकाश सोनकर, मंजीत कुमार, जयेंद्र कुमार, नंद लाल, रवि द्विवेदी, संदीप, पंकज, सुधीर, सुजीत मौजूद रहे।