मुझे लेना चाहते हैं गोद
फिल्म 'पीकू' की अपार सफलता से दीपिका काफी खुश हैं. हालांकि इस डिंपल गर्ल को यह अहसास नहीं था कि, फिल्म इतनी ज्यादा हिट हो जाएगी. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया कि, हमारी पूरी टीम ने यही सोचा था कि यह प्यारी फिल्म है और दर्शकों को कहानी से जोड़ पाएगी. लेकिन फिल्म हमारे अनुमान से भी ऊपर चल गई. यह मेरे लिए काफी बड़ी बात है. इसके साथ ही दीपिका ने बताया कि, फिल्म देखने के बाद कई लोग मुझे गोद लेना चाहते हैं, जोकि मेरे लिए बेस्ट कॉप्लीमेंट है. यह बेहद ही इमोशनल तारीफ है.

पिता को संभालती है यह बेटी
डायरेक्टर शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' एक पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी है. जिसमें 70 वर्षीय बूढ़े बाप का किरदार बॉलीवुड के लीजेंड अमिताभ बच्चन ने निभाया जबकि बेटी के रोल में दीपिका पादुकोण ने दर्शकों का मन मोह लिया. फिल्म देखते समय आपको यह रिश्ता आम पिता-पुत्री जैसा ही लगेगा. इनके बीच नोंक-झोंक और छोटी लड़ाईयां होती रहती हैं फिर भी प्यार में कोई कमी नहीं आती. फिल्म में इरफान खान का भी अहम रोल है और उनकी एक्टिंग के बारे में सभी जानते हैं.

घरवालों के पास कहने के लिए शब्द नहीं

दीपिका ने बताया कि, उनकी कोई भी फिल्म घरवालों को ज्यादा पसंद नहीं आती थी. हर फिल्म में पैरेंट्स यही कहते थे कि, इससे बेहतर काम किया जा सकता था. लेकिन 'पीकू' को देखने के बाद उनकी पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे. फिलहाल 'पीकू' की पूरी टीम सफलता का जश्न मना रही है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk