80 मैचों में होगी एडवरटाइजिंग
आईपीएल के प्रायोजन से पीछे हटी प्रमुख बेवरेज कंपनी पेप्सीको अब चार वर्षों तक भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बीसीसीआई की एसोसिएट प्रायोजक बन गई है। इस वजह से पेप्सीको के पास अब ग्राउंड के अधिकार होने के अलावा वह बीसीसीआई का आधिकारिक रिफ्रेशमेंट, स्नैक्स और ड्रिंक्स पार्टनर बन गया। पेप्सीको का आईपीएल प्रायोजक के रूप में अनुबंध 2017 में खत्म होने वाला था, लेकिन फिक्सिंग विवाद के चलते उसने बीसीसीआई से यह नाता तोड़ लिया था। यह कदम उठाने के चार महीनों बाद पेप्सी ने एक बार फिर बीसीसीआई से संबंध जोड़ा है। अब वह चार वर्षों में तीनों प्रारूपों में करीब 80 मैचों में अपने उत्पादों का प्रचार कर पाएगा।

मिलेंगे 150 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि उसे इस अनुबंध से अगले चार सालों के लिए 150 करोड़ रुपए मिलेंगे। दो अन्य एसोसिएट प्रायोजकों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी। भारत को इस साल बांग्लादेश की मेजबानी करनी है जिसके साथ अतरराष्ट्रीय सत्र और पेप्सी के साथ बीसीसीआई की फिर से हुई भागीदारी करने का नया दौर शुरु हो जाएगा।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk