- महापौर ने दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा था।

- 3 अप्रैल को होना है नौचंदी मेले का शुभारंभ

Meerut : पटेल मंडप पर एमडीए की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पटेल मंडप में कार्यक्रम होंगे या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। महापौर ने दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जबकि नौचंदी मेला शुरू होने में केवल दस दिन ही बचे हैं। 3 अप्रैल को मेले का उद्घाटन होना है।

तो क्या टेंट में कार्यक्रम होंगे

महापौर को कुछ पार्षदों ने सुझाव दिया कि टेंट लगाकर पटेल मंडप के कार्यक्रम करा दिए जाएं। बाद में इसको ठीक करा लेंगे। वहीं कुछ पार्षदों ने कहा कि टेंट में कार्यक्रम नहीं हो सकता। क्योंकि बारिश आंधी आने पर वह उड़ जाएगा।

किया था निरीक्षण

एक सप्ताह पहले महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने नौचंदी मैदान का निरीक्षण किया था। उसी दौरान पटेल मंडप को भी देखा था। हालात खस्ता देख महापौर ने एमडीए को पटेल मंडप की इमारत देख रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इसमें कार्यक्रम हो सकेंगे या नहीं पूछा था।

एमडीए से दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा था। अभी तक नहीं आई होली के बाद बात करेंगे। इसके बाद निर्णय लेंगे पटेल मंडप में कार्यक्रम होंगे या नहीं।

-हरिकांत अहलूवालिया, महापौर नगर निगम